वार्षिक उत्सव में सराधना स्काउट का सम्मान

विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव में वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले स्काउट को आज प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर के सम्मानित किया । स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर स्काउट गाइड ने परेड में भाग लिया पूर्व कृषि महानिदेशक पद्म भूषण डॉक्टर राजेंद्र परोदा,सरपंच हरिकिशन जाट प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने स्काउटिंग के कार्यों की प्रशंसा की। आर एन रावत ने बताया की इस सत्र में तृतीय सोपान में 14 विद्यार्थियों उत्कर्ष प्रदर्शन किया तीन विद्यार्थियों ने राज्य पुरस्कार में बेहतरीन कार्य किया साथ ही पांच विद्यार्थियों ने अनुसूचित जाति के प्रशिक्षण में भाग लेकर उत्कृष्ट कार्य किया। वृक्षारोपण , समाज सेवा शिविर,स्वीप रैली , मतदान जागरूकता, नशा मुक्ति कार्यक्रम ,शिविर के अंतर्गत कैंपिंग , गेजेट्स निर्माण , में व्यायाम, टोली विधि खेल ,ध्वज,शिष्टाचार , प्रार्थना , जंपिंग ,क्लाइंबिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट सेवा कार्य किया । कार्यक्रम में मेघराज मुंडवाडिया, राजकुमार शर्मा, अश्विनी कुमार ,मुरलीधर ईनानी, डाउ सिंह चौहान,अमिता अग्रवाल सहित स्टाफ ने स्काउट की सराहना की।

error: Content is protected !!