आदित्य सागर जयवंत हो के जयकारों के साथ 108 यात्री रावतभाटा के लिए हुए रवाना

मुनिराज आदित्य सागर जी महाराज को 2024 अजमेर चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट करने के लिए आज प्रातकाल 7:00 बजे विद्यासागर तपोवन छतरी योजना से दो बस रावतभाटा के लिए रवाना हुई

श्री प्रदीप पाटनी ने केसरिया ध्वज लहरा कर बसों को रवाना किया जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने माला पहना कर प्रदीप पाटनी का अभिनंदन किया

108 यात्री बंधुओ ने छतरी मंदिर में श्रीफल भेंट कर अपनी यात्रा को प्रारंभ किया गुलगांव जहाजपुर एवं बिजोलिया तीरथ होते हुए 8 फरवरी को प्रातः काल रावतभाटा पहुंचेंगे

8 फरवरी को प्रातःकाल रावतभाटा में आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज को अजमेर चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट किया जाएगा बस में सुनील पालीवाल मानक बढजातयां प्रीति जैन सोनिया जैन अजय मीना दोसी अनिल चांदीवाल मधु पालीवाल परी जैन आदि प्रमुख कार्यकर्ता साथ थे

प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि अजमेर में पूर्व मैं भी जागृति मंच आचार्य पुलक सागर आचार्य विमद सागर मुनि संकल्प सागर संगमती माताजी के चातुर्मास करवा चुका है विश्व पूजनीय मुनि तरुण सागर जी महाराज को भी अजमेर में लाने का सौभाग्य जागृति मंच को प्राप्त हुआ है

मुनि आदित्य सागर जी महाराज का चातुर्मास अजमेर में हो इसके लिए सभी जैन महिला पुरुष संगठन तैयार है सभी ने एकजुट होकर इस बार आदित्य सागर जी महाराज का अजमेर चातुर्मास करने के लिए तत्पर है

प्रवक्ता संदीप बोहरा अजमेर

error: Content is protected !!