अजमेर कारखाना समूह का शिविर नेपाल भ्रमण हेतु रवाना

अजमेर कारखाना समूह द्वारा मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री विकास आनन्द के अनुमोदन के पश्चात स्थानीय कर्मचारी हित- निधि समिति के तत्वावधान में रेल कर्मचारियों और दिव्यांग कर्मचारियों का एक संयुक्त शिविर दिनांक 08/02/2024 के 17/02/2024 तक काठमान्डू / नेपाल भ्रमण हेतु आयोजित किया जा रहा है जो आज कैम्प अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (का.) अजमेर की अगुआई में रवाना हुआ। उपरोक्त शिविर में नेपाल भ्रमण के दौरान शिविरार्थियों को लुम्बिनी, पोखरा, मनोकामना के अलावा पशुपतिनाथ मंदिर, काठमाण्डू के भी दर्शन कराये जायेंगे। इस शिविर में शिविरार्थियों /आफिशियल्स सहित लगभग 55-60 कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जा रहा है जिनकी अजमेर – गोरखपुर तक की यात्रा एवं वापसी के लिए मुख्यालय द्वारा एक 3AC कोच स्वीकृत किया गया है। गोरखपुर से आगे की नेपाल यात्रा बसों / गाड़ियों द्वारा की जायेंगी। शिविर अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण द्वारा इस शिविर की उचित व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु चिकित्सक, आफिशियान्स, सहायक कर्मचारियों, चिकित्सक एवं 2 फार्मासिस्ट के अलावा कैम्प सचिव के रूप में श्रीकल्याण सिह राठौड , चीफ स्टॉफ एवं वेलफेयर इन्स्पेक्टर, लोको कारखाना को नामित किया गया है।

error: Content is protected !!