सूर्य नमस्कार कर दिखाया जबरदस्त उत्साह

सूर्य सप्तमी पर सराधना विद्यालय के लगभग 783 छात्र छत्राओं व 40 शिक्षको ने एक साथ योग दिवस पर सूर्य नमस्कार कर जबरदस्त उत्साह दिखाया।इस दौरान अतिरिक्त ज़िला शिक्षा अधिकारी साह्बुदीन चीता उपस्थित रहे।
अतरिक्त ज़िला शिक्षा अधिकारी ने बताया की सूर्य नमस्कार व योग पुरातन भारतीय संस्कृति में स्वस्थ जीवन शैली का आधार रहा है सूर्य जीवन का आधार है इसे किसी धर्म विशेष से जोड़ना ठीक नहीं है शिक्षा अधिकारी ने बताया की वह स्वयं लगभग 15 सालों से योग प्राणायाम कर कर रहे है.सूर्य नमस्कार सर्वश्रेष्ठ योग है जिससे शाररिक व मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।
इस दौरान रामस्वरूप करेसिया ने सूर्य नमस्कार को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाया।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने सभी को योग के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान दाऊ सिंह,सीमा सोनी मिनी उबाना वंदना शर्मा रामेश्वर लाल मेघराज मुंडवाड़िया,अमिता अग्रवाल वैद प्रकास शर्मा रमेशचंद यशोदा वर्मा ,अश्विनी चिड़ीवाल चंद्रप्रकाश सतीश शर्मा ने विधार्थियो संग योग व सूर्य नमस्कार कर हौसला बढ़ाया।

error: Content is protected !!