भामाशाह सम्मान समारोह

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनाडिया के सम्मान समारोह मुख्य तिथि श्री महमूद खान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अजमेर) एवं मुख्य अतिथि सरपंच हाधीखेडा लाल सिंह रावत, PEEO श्रीमती सुनिता शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जाग्रति से अभिडाणी, महावीर इन्टरनेशनल से अशोक जैन छाजेड़ , कमल गंगवाल, विजय कुमार द्विब्बर, रत्ना बहरूनानी, छोटु सिंह रावत, ग्रेन्ड जिनिया से विजय गुप्ता, निर्मल टांक, श्रवण गौड, अशोक शर्मा, अक्षय पात्र, संस्था, दुवारा विद्यालय के भौतिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी महमूद खान दुवारा भामाशाह द्वारा विद्यालय में करवाये गये कार्यर्थी की सराहना की गई। अंत में शाना प्रधान श्रीमती सरिता यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया

प्रधानाध्यापक
बा.प्रा.वि. कनाडिया
दूर, अजमेर ग्रामीण

error: Content is protected !!