‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’’ के अवसर पर ड्राईंग काॅम्पिटिशन का आयोजन किया गया

श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय, ब्यावर
दिनांक 20/02/2024 को श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में युवा मतदाताओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’’ के अवसर पर ड्राईंग काॅम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं ने बडे़ उत्साह से भाग लिया और ड्राईंग के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवंबर 2007 में अपने 62वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में घोषित किया । पहली बार 20 फरवरी 2009 को यह दिवस मनाया गया था । एन. एस. एस. अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर हमें इस संकल्प को दृढ़ता के साथ दोहराना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर प्राप्त हो सभी के लिए न्याय व्यवस्था सुनिश्चित हों तथा समाज में किसी भी तरह की समानता एवं भेदभाव ना हो इसके लिए पिछड़े शोशित वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाए । कार्यक्रम के दौरान ई. एल. सी. प्रभारी श्रीमती राजकुमारी कुमावत ने ई सी आई एप्स, वी एच ए , सी- वी आई जी आई एल, के वाई सी और सक्षम की विस्तृत जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर रेड रिबन क्लब प्रभारी श्रीमती निधि पंवार, व्याख्याता श्री अनूप आर्य, श्री गिरीश बैरवा, श्रीमती ज्योति माहेश्वरी, श्रीमती कोमल गुप्ता सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय

error: Content is protected !!