भारतीय स्टेट बैंक जयपुर के सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट
को प्राप्त व्हील चेयर में से महावीर इंटरनेशनल अजमेर केंद्र को 33 व्हील चेयर प्राप्त हुई है। चेयरपर्सन इंदु जैन व सम्भागीय प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि 17 व्हील चेयर में से 4 व्हील चेयर महावीर इंटरनेशनल के सुनंदा केंद्र को एवं तीन व्हीलचेयर स्पर्श केंद्र को उपलब्ध कराई गई। केंद्र को प्राप्त 10 व्हीलचेयर में से बस स्टैंड, भारत हॉस्पिटल, तीन स्कूलों में एवं उपकरण सेवा केंद्र का वितरण आज मेहरा बिल्डिंग स्थित कार्यालय मे हुआ। बाकी 16 व्हीलचेयर अधीक्षक रेलवे स्टेशन को आठ विभिन्न रेलवे स्टेशन के लिए दिनांक 21 फरवरी 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी । बैंक प्रतिनिधि सिकंदर-ए-आज़म ने मानव सेवा के लिए महावीर इंटरनेशनल अजमेर का बहुत-बहुत साधुवाद व्यक्त किया एवं अंतरराष्ट्रीय महासचिव अशोक गोयल ने भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गई व्हीलचेयर एवं सिलाई मशीनों के लिए आभार व्यक्त किया एवं इसी प्रकार निरंतर सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की। जॉन चेयर मैन अशोक जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। ट्रस्टी पदमचंद जैन ,सचिव प्रभात सेठी , कमल गंगवाल, विजय पांडया, विनय जैन, विमल चंद जैन, मनोहर गोपाल ईनाणी, राजकुमार गर्ग , वीरा अलका जैन (अंतर्राष्ट्रीय को डायरेक्ट वुमन एंपावरमेंट) ऊषा जैन ,आभा लुणावत, अमनदीप इत्यादि की उपस्थिति रही ।
कमल गंगवाल
सम्भागीय प्रवक्ता
महावीर इंटरनेशनल
9829097484
* मनीष पाटनी,अजमेर*