29 मार्च को होली स्नेह मिलन व फागोत्सव तथा मई/जून में अग्रोहा धाम सहित राजस्थान के दर्शनीय स्थानों की यात्रा करने का निर्णय
अजमेर 22 फरवरी ( ) श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक पट्टी कटला स्थित मंदिर में आयोजित की गई।
बैठक इश वंदना के साथ प्रारम्भ हुई इसके बाद दीपावली स्नेह मिलन पर हुए खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
आगामी होली महापर्व पर संस्था के होली स्नेह मिलन “फागोत्सव” के आयोजन के बारे में चर्चा की गई यह कार्यक्रम 29 मार्च को करना निश्चित हुआ, इस कार्यक्रम के संयोजक संस्था उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, राकेश टकसाली, राजेंद्र अग्रवाल व धनेश गोयल को बनाया गया।
संस्था द्वारा अग्रबंधुओं को अग्रोहा यात्रा पर ले जाने का भी विचार विमर्श हुआ यह यात्रा मई अथवा जून माह में करना सुनिश्चित हुआ। अग्रोहाधाम यात्रा के संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल, जंवरी लाल बंसल, गणेशी लाल अग्रवाल (एडवोकेट) बनाए गएl
कार्यकारिणी सदस्य पूर्व पार्षद सुरेश गोयल के वैवाहिक वर्षगांठ तथा कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौधरी के पुत्र रत्न की प्राप्ति पर दोनों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।
बैठक में संस्था संरक्षक किशनचंद बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पाल चौधरी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव संदीप बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सहित कार्यकारिणी सदस्य राकेश टकसाली, गणेशी लाल अग्रवाल (एडवोकेट), धनेश कुमार गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, जंवरी लाल बंसल, सुनील गर्ग, गौरव चौधरी, मनीष गोयल, ललित डीडवानिया, महेंद्र जैन मित्तल, सुरेश गोयल आदि सदस्य उपस्थित हुए।
संदीप बंसल
सचिव
9829231667, 7410890000