अजमेर । जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर (100) एवं अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अजमेर के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप कार्यकम के तहत आज वार्ड संख्या 62 शिव मंदिर चौराहा भोंपो का बाड़ा में नुक्कड़ नाटक व रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान हेतू प्रेरित किया।
क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम का आयोजन भाग संख्या 179 से 186 तक के बूथ लेवल अधिकारी सुनिता शर्मा,इन्द्र चन्द्र जोधावत,सोहन गुर्जर,फिरोज खान,अरुण कुमार,धारा सिंह,विशन सिंह शेखावत व पर्यवेक्षक संतराम द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे वार्ड संख्या 62 के स्थानीय मतदाताओं ने नुक्कड नाटक एव रंगौली बनाकर शपथ लेकर मतदाता जागरूकता मे सक्रिय सहभागिता निभाई।