नरवाल ने सर्वाधिक दलित परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना से जोडा

अजमेर के सुपरिचित भाजपा नेता अनिल नरवाल ने अपनी धर्मपत्नी, जो कि पूर्व पार्शद हैं, के सहयोग से अजमेर में सर्वाधिक दलित परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना से रसोई गैस कनैक्षन दिलवा कर रिकार्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि वे कॉलेज के समय से ही विधार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे। कॉलेज शिक्षा पूर्ण होने के बाद भाजपा के सक्रिय सदस्य बने और युवा मोर्चा मंत्री पद से राजनीतिक कार्य शुरू किया। अनेकानेक पदों पर रहते हुए संगठन की रीति नीति के साथ चलते हुए भाजपा से अधिक से अधिक दलित परिवारों को जोड़ा। संगठन में निःस्वार्थ भाव से लगातार सक्रिय रहते हुए जन कल्याणकारी योजनाओ कों आम जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई। उनकी धर्मपत्नी 2015 में भाजपा पार्षद बनीं, तब केन्द्र की मोदी सरकार की कई योजनाएं चल रही थीं। इनमें से एक योजना प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत मातृ शक्ति को चूल्हे और धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए वार्ड 7, 8, 9, 10 में घर घर जाकर संपर्क किया। और उन लोगो को गैस कनेक्शन दिलाये, जिनके नहीं थे। इस तरह जुलाई 2016 मे 183 कनैक्शन, जून 2018 में 130 कनैक्शन, जनवरी 2022 में 125 कनैक्शन तथा फरवरी 2024 में 62 कनेक्शन करवाए। इस प्रकार 2014 से 2024 तक 507 जरूरतमंद परिवारों को ये सुविधा उपलब्ध करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं हर सेवा कार्य के लिए पद या सत्ता हो, मन में सेवा भाव हो तो कोई काम कठिन नही है। जो पद पर रहते कोई पार्षद नहीं कर सकते, वो हमने सफल करने का प्रयास किया है और आगे भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!