अभिभावक व भाई-बहिन प्रषिक्षण का षुभारम्भ

अजमेर 1 मार्च 2024 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा संचालित मीनू सीबीआर प्रोग्राम के तहत अभिभावक जागरूकता एवं भाई बहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर.कौशिक द्वारा संस्थागत परिचय व अभिभावक भाई बहन प्रशिक्षण का उद्देश्य बात कर किया गया । मुख्य अतिथि डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके बाद डॉ. लोकेश गुप्ता (जिला टी.बी ऑफिसर अजमेर) जिसके अंतर्गत लोकेश जी द्वारा टी.बी के लक्षण टी .बी की पहचान एवं उपचार , रोकथाम टी बी के मरीजों को मिलने वाली सरकारी सुविधा आदि के विषय में समस्त अभिभावकों को अवगत करवाया । विशिष्ट अतिथि श्रीमान डॉ. मनीष शर्मा (बी. आर. हॉस्पिटल चाचियावास अजमेर फिजिशियन) द्वारा दिव्यांग बच्चों में होने वाली सामान्य बीमारियां एवं उनके खान-पान व बच्चों के प्रशिक्षण हेतु उनके साथ सकारात्मक सहयोग का महत्व बताया।
डॉ. प्रकाश भाटी मार्केटिंग मैनेजर, बी आर हॉस्पिटल चाचियावास अजमेर, सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई। काउंसलर अंजलि सेन गुप्ता द्वारा प्री राइटिंग स्किल को लेकर मुख्य सेशन लिया गया जिसमें डेमो के साथ अभिभावकों को प्री राइटिंग पर अभ्यास करवाया गया । फिजियोथैरेपिस्ट वंदना सिंह द्वारा बच्चों की पोजिशनिंग जनरल एक्सरसाइज एवं न्यूट्रिशन को लेकर अभिभावकों के साथ लाइव डेमो प्रोग्राम व आवश्यक सुझाव दिए गए । कम्युनिटी मोटीवेटर मैनस्ट्रीम बाबूलाल सारसर द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सरकारी सुविधा जैसे पेंशन बस पास रेल पास आस्था कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में बताया गया उनके हेतु आवश्यक दस्तावेज में पात्रता की जानकारी दी गई । फीडबैक व समापन विपुल कवरिया द्वारा किया गया अतिथि एवं अभिभावक आभार अनुराग सक्सेना द्वारा दिया गया । मंच संचालक ईश्वर शर्मा व मंजू शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में 45 अभिभावक व शिबलिंग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाराम गुर्जर, राहुल प्रजापत, शाकिर खान, वीना कश्यप, कल्पना चौहान, सिमरन खातून, शरीफ मोहम्मद, छगनलाल मेघवंशी, रामनिवास सरगरा, शाहनवाज खान, लक्ष्मण सिंह चौहान, विक्रांत बोयत, सानू कवरिया आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!