भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार का पुतला फूंका

पश्चिम बंगाल मे संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार का पुतला फूंका

सांसद भगीरथ चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में संदेशखाली की महिलाएं पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, सांसद भागीरथ चौधरी ने आरोप लगाया कि ममता की पार्टी टीएमसी नेता शेख शाहजहां ने उनका यौन उत्पीड़न किया और फिर जबरन जमीनों पर कब्जा कर लिया। महिलाए मांग कर रही है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके गुर्गों को फासी दी जाए,पीड़ित महिलाओं के समर्थन मे आज बीजेपी ने देश भी सड़क पर उतर आए हैं ममता सरकार का पुतला जलाया,
पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, वहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। पश्चिम बंगाल में निरंतर महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएं सामने आ रही है, संदेश खाली में टीएमसी के गुंडे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और ममता बनर्जी तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और रविंद्र नाथ टैगोर जैसी विभूतियों की जन्म भूमि पश्चिम बंगाल में आज महिलाओं के साथ जघंन्य अपराध व कुकृत्य हो रहे हैं, पश्चिम बंगाल की संदेश खाली में महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार की घटना बेहद दहलाने वाली है, मातृ शक्ति के नाम पर शासन करने वाली ममता बनर्जी सरकार द्वारा इस घटना के आरोपी शेख शाहजहां शेख और शिबू हजारा पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है, महिलाओं के साथ इस अमानवीय घटना की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ प्रियाशील हाडा,जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच, जीतमल प्रजापत, उप महापौर नीरज जैन,वनिता जैमन ,राजेंद्र रावत,विक्रम सिंह, शक्ति सिंह राठौड़, रचित कच्छावा,अर्जुन नालिया, राहुल जायसवाल,अर्जुन नालिया, महावीर सिंह राठौड़, मदन सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह,गजेन्द्र शर्मा,दुर्गा प्रसाद शर्मा,रामस्वरूप डूडी, हंसराज चौधरी,आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!