श्री शांतानन्द उदासीन का 50वां निर्वाण दिवस व बाबा हरीराम साहिब का जन्मोत्सव मनाया

अजमेर 03 मार्च। परम् श्रद्धेय श्री शांतानन्द उदासीन का 50वां निर्वाण दिवस व स्वामी हिरदाराम साहिब के गुरू बाबा हरिराम साहब जी की जयंती श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज में श्रृद्धा और उल्लास के साथ महंत राममुनी की उपस्थिति में मनाई गई।
आश्रम के महंत हनुमानराम जी ने बताया कि प्रातः काल से अभिषेक, हवन-पूजन, रामधुनी, सत्संग व आरती की गई व संत महात्माओं सहित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया जानकारी देते हुए बताया कि संतो ने अपना जीवन सादगी त्याग तपस्या और सेवा में लगाया
इस अवसर पर महंत स्वरूप दास, स्वामी ईश्वर दास, स्वामी श्यामलाल, स्वामी अर्जुनदास, सांई राजूराम, भाई फतनदास, दादा नारायण दास सहित अनेक संत महात्माओं के साथ श्रृद्धालुओ उपस्थित रहे। इस अवसर पर कंवल प्रकाश किशनानी, प्रकाश मूलचन्दानी, हरी चन्दनानी, दीलिप कुमार सहित अजमेर, छत्तीसगढ़, जयपुर, कोटा, हिरदराम नगर, भरतपुर अनेक श्रृद्धालुओ ने भाग लेकर पुण्य लाभ उठाया।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!