महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में गढबीठली महादेव मंदिर तारागढ़ रोड अजमेर पर दिनांक 8 मार्च 2024 को परम पूज्य गुरुदेव मंडल महंत श्री शशि गिरी जी महाराज के सानिध्य में विशेष आयोजन होंगे जानकारी देते हुए महंत सचिव सागर मीणा ने बताया प्रातः भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा पूजा अर्चना होगी उसके बाद 100 किलो दूध से खीर बनेगी जो आम भक्तों को बांटी जाएगी उसके पश्चात मध्य रात्रि तक विशेष पूजा की जाएगी
राजोपचार पूर्वक भव्य चतुर्याम पूजन कथा वाचक पंडित दिनेश गुरु जी के आचार्यत्व मैं वैदिक विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा चार पहर की पूजा की जाएगी शास्त्रों में शिवरात्रि का महत्व ही रात्रि पूजा करने से प्राप्त होता है
प्रथम पहर पूजा प्रदोष वेला सायकाल 6:22 से
द्वितीय पहर पूजा रात्रि 9:26 से तृतीय पहर पूजा मध्य रात्रि 12:30 से चतुर्थ पहर पूजा ब्रह्म मुहूर्त 3:34 से
चार पहर की पूजा करने से जीव मात्र का कल्याण होता है जिस प्रकार धर्म के चार स्तंभ है धर्म अर्थ काम मोक्ष
प्रथम पहर की पूजा से धर्म मजबूत होता है
द्वितीय पहर की पूजा से अर्थ मजबूत होता है
तृतीय पहर की पूजा से कामना पूर्ण होती है
चतुर्थ पहर की पूजा करने से प्राणी का कल्याण होता है
एवं अंत समय में मोक्ष को प्राप्त होता है