*रॉयल ब्यावर ने अमृतकौर अस्पताल में व्हिलचेयर्स की भेंट*

ब्यावर। शहर में सेवा का पर्याय बन चुकी सामाजिक संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में व्हिलचेयर्स भेंट की गई। संस्था के चेयरमैन अशोक पालडेचा ने पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह चौहान एवं डॉ.एन.एल.मेहरडा को व्हीलचेयर भेंट करते हुए आग्रह किया कि यह व्हीलचेयर अस्पताल में आने वाले हर मरीज को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था का हर सदस्य निस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्य करता हैं।

संस्था सचिव रूपेश कोठारी एवं सहसचिव योगेन्द्र मेहता ने बताया कि महावीर इंटनेशनल अपेक्स द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सीएसआर फंड से प्राप्त राशी से अपने केन्द्र के माध्यम से जन उपयोग हेतु व्हिलचेयर्स एवं सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उसी कड़ी में आज रॉयल ब्यावर द्वारा भी व्हिलचेयर्स राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय प्रशासन को व्हिलचेयर्स उपलब्ध करवाई गई हैं।

इस अवसर पर पीएमओ प्रतिनिधि डा.एन.एल.मेहरडा द्वारा रॉयल ब्यावर, एस बी आई एवं महावीर इंटर नेशनल अपेक्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रॉयल ब्यावर के प्रयासों की सराहना प्रकट की। ब्यावर शहर की सामाजिक संस्थाओं को रॉयल ब्यावर से प्रेरणा लेता हुए सेवा कार्य में अग्रसर होने का आव्हान किया।

संस्था कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा एवं बाबुलाल आच्छा ने बताया की पूर्व में जवाहर भवन में कार्यक्रम आयोजित कर एसबीआई बैंक मैनेजर मनीष जी एवं महावीर इंटनेशनल के ब्यावर की विभिन्न केंद्रों के एवं जोन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में व्हिलचेयर्स का लोकार्पण किया गया था।

संस्था के राहुल बाबेल एवं आशीष कोठारी, रुपचन्द लोढ़ा, नरेन्द्र सुराणा ने बताया कि संस्था अपने एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 31 मार्च से 7 अप्रैल तक सेवा सप्ताह करने जा रही है। जिसमें ब्लड केम्प, जीव एवं मानव सेवा के कार्य सदस्यों के सहयोग से किये जायेंगे।

इस अवसर पर अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, नरेंद्र सुराना, सुरेन्द्र रांका,राहुल बाबेल, पुष्पेन्द्र चौधरी, नवलेश बुरड़, रूपचंद नाहर, आशीष कोठारी, योगेंद्र मेहता, अभिषेक नाहटा, बाबुलाल आच्छा आदि सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!