”डाउन सिंड्रोम और इसके कारण व रोकथाम” विषय पर सेमीनार का आयोजन

दिनंाक 21 मार्च 2024 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी.एड विशेष शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का विषय ”डाउन सिंड्रोम और इसके कारण व रोकथाम” रहा । सेमीनार का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक, श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, श्री अनुराग सक्सेना, संयुक्त निदेशक, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, उपनिदेशक (एच.आर. डी) आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । डॉ. वन्दना सिंह द्वारा संबंधित विषय पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत श्री अनुराग सक्सेना एवं डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा बुके देकर किया गया डॉ. भगवान सहाय शर्मा, ने सेमीनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया व बताया कि विद्यार्थियों को इस सेमिनार के माध्यम से सम्बन्धित विषय के बारे मे गहराई से जानने का अवसर मिलेगा, सेमिनार क्यों जरूरी है व इससे विषय के बारे मे जानकारी अपडेट होगी साथ ही हम किस प्रकार से विशेष आवश्यकता वाले बालकों के जीवन मे परिवर्तन ला सकते हैं । सेमिनार के मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र जैन (विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर) ने डाउन सिंड्रोम की विस्तृत जानकारी तथा इसके निदान और उपचार के बारे में समझाया जैसे कि भारत में हर 800 मे से एक बच्चा डाउन सिंड्रोम का होता है इसके उपचार के लिए नियमित रूप से महिला को गर्भावस्था मे जांच करानी चाहिए। साथ ही डॉ. दृष्टि गोयल व डॉ. वरूण द्वारा डाउन सिंड्रोम पर प्रजेन्टेशन प्रस्तुत की गई। श्रीमती क्षमा आर. कौशिक द्वारा कार्यक्रम का समापन व सभी का आभार व्यक्त किया गया, सेमीनार का संचालन डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा किया गया । इस सेमीनार मे विशेष शिक्षा मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के 80 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!