हादसे को खुला निमंत्रण देता आनासागर

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि अजमेर की सुप्रसिद्ध आनासागर झील में रोज काफी संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना रहता हैं। बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आनासागर से जलकुंभी निकलने के प्रबंधन में रीजनल कॉलेज चौपाटी के पास स्थित आनासागर में गिरने से बचने के लिए बनाई हुई पक्की डोली को करीब 10 फुट लंबाई में तोड़ दिया है और वहां स्थित खुले पानी में जलकुंभी उगी हुई है जिससे गफलत में किसी भी व्यक्ति का पैर उसपर घास समझकर पड़ सकता है और वह उसी वक्त आनासागर में डूब सकता है। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व पदाधिकारी विजय पांड्या ने प्रशासन से मांग की है कि इस खुले हुए स्थान पर अस्थाई रोक का इंतजाम करें ताकि गफलत में किसी की जान जोखिम में न पड़े और जलकुंभी निकलने का काम भी सुचारू रूप से चलता रहे। यह सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है कि स्थानीय प्रशासन खुले हुए स्थानों पर सुरक्षा का इंतजाम करे ताकि अनावश्यक हादसों से बचा जा सके।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!