माता कृष्णागिरी जी का जगह-जगह भव्य स्वागत

3600 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर माता कृष्णागिरी जी द्वारा पुष्कर पहंुचकर स्नान कर नर्मदा के जल से कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर में स्थापित शिव परिवार को किया जल अर्पण
व्यापारी बंधुओं व भक्तों ने किया जगह-जगह भव्य स्वागत

आज दिनांक 30 मार्च 2024 – कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर मंडल मंहत शशि गिरी जी महाराज की शिष्य माता कृष्णागिरी जी द्वारा मॉं नर्मदा मैया की परिक्रमा कर अजमेर पहंुचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि माता कृष्णागिरी लगभग 3 महीने से परिक्रमा कर रही है। मां नर्मदा की परिक्रमा भाग्यशाली प्राणी ही कर पाते हैं माता कृष्ण गिरी जी 4 नवंबर 2023 से मां नर्मदा की परिक्रमा ओंकारेश्वर से प्रारंभ की है जो कि 3600 किलोमीटर की यात्रा आनंद में और भगवान का भजन कीर्तन करते हुए यात्रा पूर्ण की है। यात्रा के दौरान माता कृष्णागिरी केवल सीमित मात्रा में ही जलपान करती हैं और एक समय प्रहार करती हैं।
इसी क्रम में आज उनके अजमेर पहंुचने पर माता कृष्णागिरी जी द्वारा पुष्कर पहंुचकर स्नान कर परमपिता ब्रह्मा के दर्षन कर आर्षीवाद प्राप्त किया। उसके पश्चात् रामंगज गुरूद्वारे पर पर मथा टेक गुरूद्वार कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा उनके कार्यसिद्धि हेतु प्रार्थना की गई। तत्पष्चात् रामगंज व्यापारीसंघ व पदाधिकारियों द्वारा माता का माला व सरोपा ओढ़ाकर अभिनन्दन कर आपसी भाईचारे व प्रेम की मिसाल कायम करी। इसी क्रम में खाटु श्याम मंदिर व बिखरे बालाजी मंदिर परिवार द्वारा व रामगंज मुख्य बाजार में भ्रमण करते हुए कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर पहंुची जहॉं मंहत सचिव द्वारा 51 किलो के पुष्पों के साथ स्वागत व महाआरती की गई। इसी दौरान मंदिर को फूलो व गुब्बारो से भव्य रूप से सजाया गया। माता कृष्णागिरी जी द्वारा नर्मदा मैया के शुद्ध जल से मंदिर में स्थित भोलेनाथ का विषेष अभिषेक किया गया। कार्यक्रम पश्चात् प्रसाद का वितरण किया गया।

(सागर मीणा)
मंहत सचिव
मो. 9602935113

error: Content is protected !!