अजमेर लोक सभा में भाजपा सोशल मीडिया और आई टी विभाग की शंखनाद कार्यशाला सम्पन्न

– अजमेर लोक सभा कार्यालय सोमांगल्य पर आज दिनांक 31 मार्च 2024 को सोशल मीडिया और आई टी विभाग की संयुक्त शंखनाद कार्यशाला संपन्न हुई इस कार्यशाला में जिला प्रभारी बीरम देव जी, अजमेर जिलाध्यक्ष श्री रमेश जी सोनी, देहात जिला अध्यक्ष श्री देवीशंकर जी भूतड़ा, पूर्व मंत्री व अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता जी भदेल, सोशल मीडिया (कंटेंट) के प्रदेश प्रभारी डॉ अरविंद जी शर्मा, आई टी विभाग संभाग प्रभारी श्री अनिल जी आसनानी सहित सोशल मीडिया व आई टी विभाग के वॉलेंटियर्स और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस कार्यशाला पर प्रदेश प्रभारी सोशल मीडिया डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया साइबर योद्धा होते हैं और योद्धाओं को जब चुनाव होता है ,तो हम सब लोगों को अपनी पूरी ताक़त से सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जन -जन तक पहुँचाने का काम तथा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को आम जन तक पहुँचे उसमें सोशल मीडिया योद्धा के रूप ज़िम्मेदारी से काम करना चाहिए

इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में दक्षिण विधायक और पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार अनिता भदेल ने कार्यकर्ताओं को अपनी सोशल मीडिया की ताक़त को समझना चाहिए और अपना कार्य का विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवनशैली से प्रेरणा लेते हुए तथा उनके केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियां को जन जन तक पहुचाये तथा केवल कार्यकर्ता अपने को मंडल स्तर तक ही केंद्रित नहीं करें तथा उनको अपनी सोशल मीडिया की ताक़त को ज़िले और प्रदेश तक लेकर जाने का विस्तार करना चाहिए अपनी सकारात्मकता का परिचय देते हुए सभी योजनाओं और शहर में होने वाले विकास कार्यों को आमजन तक पहुँचाने का काम करना चाहिए ।

जिला प्रभारी बीरमदेव सिंह लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पास सोशल मीडिया और आई टी विभाग कि जो ताक़त है वह निश्चित तौर से बहुत मज़बूत ताक़त है और इस ताक़त से ही लोक सभा चुनाव में मोदी जी को 400 सीटों के पार हम लोग लेकर जाएंगे। सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप ग्रुपों में अपने वास्तविक ग्रुपों का आंकलन करके अपनी ताक़त को बढ़ाना और संगठन संरचना का काम बूथ लेवल पर करके बूथ लेवल पर भी वॉट्सऐप ग्रुप का निर्माण करना चाहिए तथा इस लोक सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी भागीरथ चौधरी जी को विजयी बनाने के लिए अपना संपूर्ण समय देना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि साइबर योद्धाओं को लगातार फ़ेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी पोस्ट शेयर करने की जब क्षमता है तथा राष्ट्रीय नेतृत्व की जितने भी पोस्ट है उनको हमें रोज़ अवलोकन करना चाहिए और शेयर करना चाहिए नरेंद्र मोदी एप्प मैं जितनी भी जानकारी है उनको हमें शेयर करना चाहिए तथा उनको लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं को पढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर रिसर्च एवं कंटेंट के कार्य को सुचारु रूप से चला पाएंगे तथा सोशल मीडिया के लिए एक रिसर्च टीम होनी चाहिए जो लगातार अच्छे कंटेंट कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया पर अपनी टीम को दे सके तथा जन जन तक भारतीय जनता पार्टी की सकारात्मक बातें पहुँच सकें।

देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भुतड़ा ने कहा सोशल मीडिया व आई टी विभाग की टीम को जागरूकता से कार्य करना चाहिए टीम के अंदर कोई भी पोस्टर लगाने से पहले अपने वरिष्ठ जनों से सलाह करके ही पोस्ट लगानी चाहिए तथा अपने आप राष्ट्रीय संगठन और प्रदेश नेतृत्व आज की पोस्टों को शेयर करना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेते हुए सोशल मीडिया में अधिक से अधिक व्यक्ति तक वह पोस्टर कैसे पहुँचे तो उस बात की चिंता करनी चाहिए। हम सभी लोग संगठन के सच्चे साइबर योद्धा है जो जब जब युद्ध होता है तो हम लोग साइबर योद्धा के रूप में काम करते हैं निश्चित तौर से सोशल मीडिया ही चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।

सह संभाग प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी जी यादव, सोशल मीडिया के संभाग सह प्रभारी हेमंत सुनारीवाल, जिला आई टी संयोजक दिनेश अग्रवाल, जिला सोशल मीडिया संयोजक दिनेश खंडेलवाल, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक सागर झमनानी, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक सर्वेश बजाज, आई टी विभाग के उत्तर विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, सह संयोजक वी पी सिंह, दक्षिण विधानसभा संयोजक राम शर्मा, सह संयोजक हिमांशु शर्मा, प्रदीप मंघानी, मुकेश बच्चानी, दीपांशु जैन, रजत मारू, राजकुमार भाटी सलीम मोहम्मद सहित टीम के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!