स्थानीय व्यावसायी नंदकिशोर लड्ढा की पुत्रवधू प्रीति माहेश्वरी को रोटरी क्लब इंटरनेशनल ठाणे (मुंबई) ने पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए “इंस्पिरेशनल वूमन” अवॉर्ड से सम्मानित किया | प्रीति ने पिछले 1 साल में करीब 600 किलो से अधिक फूलों और फलों के कचरे को एकत्रित करके अपने घर पर ही रिसाइकिल किया, और उससे लगभग 50 लीटर ‘बायो एंजाइम’ का उत्पादन एवं वितरण किया, और साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया| बायो एंजाइम एक 100% प्राकृतिक क्लीनर है जो कि बाज़ार में मिलने वाले केमिकल से बने क्लीनिंग उत्पादों का बेहतरीन एवं ऑर्गेनिक विकल्प है| प्रीति ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पिछले 6 वर्षों से अपने रसोईघर के कचरे को फेंकने की बजाय रिसाइकिल करके कम्पोस्ट का उत्पादन और वितरण भी किया है| उनकी इन उपलब्धियों के लिए उन्हें मराठी अभिनेत्री नीलम सामंत की अध्यक्षता में हुए समारोह में ये अवॉर्ड दिया गया| प्रीति का कहना हैं कि पर्यावरण के लिए सिर्फ सोचने या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से काम नहीं होगा, हर घर से पहल करनी होगी, एक बेहतर कल की तरफ बढ़ाया जाने वाला हर छोटा कदम मायने रखता है, और हमें अपने बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहिए|
1 thought on “सरवाड़ की बहू को मुंबई में मिला इंस्पिरेशनल वूमन अवॉर्ड”
Comments are closed.
Thanks alot for sharing this 🙏😊. Agar kisi ko bhi kuch puchna h ki kaise ham flowers/ fruit peels se bioenzyme bana sakte h …to please you can msg me without any hesitation.
My Instagram handel is Natural delight by Preeti