द्वितीय श्री श्याम भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन आज

अजमेर, श्री श्याम मित्र मण्डल प्रगति नगर कोटड़ा की और से चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी पर शनिवार शाम टेम्पो स्टेंड चौराहे प्रगति नगर कोटड़ा में द्वितीय श्री श्याम भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शनिवार शाम 7:30 बजे से आयोजित भजन संध्या में मुम्बई के मनीष भट्ट (सारेगामा फेम), नीमच से कनिका ग्रोवर व गुलाबपुरा से अक्षी नागर भजनों कि प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या का मुख्य आकर्षण इजिप्ट से मंगाया गया इत्र से श्याम बाबा संग होली खेली जायेगी। साथ ही 250 किलो फुलों से पुष्प वर्षा होगी । 56 भोग की झांकी सजा कर महाआरती की जायेगी। श्याम बाबा का 50 गुना 32 फीट का भव्य दरबार सजाया जायेगा। मंच पर खाटु नरेश की 6 फीट ऊंची मनमोहक झांकी सजाई जायेगी। महोत्सव के दौरान श्याम दरबार मे अखंड ज्योति जलेगी।

रोशन एण्ड पार्टी द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी। बालाजी महाराज, श्रीनाथ भगवान व राधा कृष्ण कि सुंदर झांकी सजाई जायेगी।

श्री श्याम मित्र मण्डल के महेश सांखला, प्रभात चौरसिया, अनुपम गोयल, राजेश वर्मा, अभिषेक बंसल, महेंद्र शर्मा, आशीष टेलर,गौरव शर्मा , नवीन शर्मा, मनीष चौरसिया,गिरधर गौड़ सहित पूरी टीम महोत्सव की तैयारी में जुटी हुई है।

अनुपम गोयल
9214429399

error: Content is protected !!