मसुदा । अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ NDA और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करता है।
लोकसभा प्रत्याशी चौधरी आज मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का आज मसूदा पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने माला एवं साफा पहनकर भव्य स्वागत किया।कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने मसूदा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एव पूर्व विधायक राकेश पारिक, संग्राम सिंह गुर्जर, भिनाय सरपंच अर्चना सुराणा, हाथीराम देवड़ामसुदा ब्लॉक अध्यक्ष सलीम बाबू, शेरगढ़ सरपंच देशराज भादु, देवास सरपंच लालाराम वैष्णव, दौलतपुरा सरपंच रामचंद्र श्रीमती हीरा गुजरी, गुर्जर समाज के अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, श्
ब्रजराज जामोला, सरपंच चापनेरी बछराज हमीद चीता सहित बडी सख्या मे उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को जिताने का संकल्प लिया।