सिंधी समाज के 10 शक्शियत अजमेर सिंधु रत्न से सम्मानित

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का छठा दिन
सिंधु रत्न सम्मान नई पीढ़ी को प्रेरणा देता है-सांई आत्मदास

अजमेर, 6 अप्रेल। सिंध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान प्रकल्प सिंधी समाज महासमिति के तत्वावधान में पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति में चेटीचंड पखवाडे़ के तहत मनाए जा रहे 16 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत छठे दिन रसोई बैक्विट हॉल, स्वामी कॉम्पलैक्स की पर आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाले महानुभावों का अजमेर सिंधु रत्न सम्मान समारोह निर्मलधाम के सांई आत्मदास, प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्शनगर के दादा नारायण दास, दादूराम साहिब जतोई दरबार के भाई फतनदास, सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी, समाजसेवी भगवान कलवानी व सिंधी लेडिज कल्ब की अध्यक्ष दिशा किशनानी के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
सांई आत्मदास ने कहा कि सिंधी समाज के सिंधु रत्न सम्मान करने से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है व अन्य सामाजिक बंधुओं को आगे आने की प्रेरणा मिलती है। महासमिति की ओर से ऐसे आयोजन सराहनीय है जो निरंतर महान शक्शियत को समाज के समक्ष पहुंचा रहे हैं।
संयोजक गिरधर तेजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदुस्तान के विभाजन होने के दौरान अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए जमीन-जायदाद सब कुछ का त्याग कर सिंध प्रांत से अजमेर आए। हमारे सम्माननीय बुजुर्गों ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए न केवल अपने आपको स्थापित किया, अपितु अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से परिजन में भी उच्च संस्कार पोशित किए। इस सिंधु रत्न प्राप्त करने वाले महानुभवो ने अपने क्षेत्रों में पुरुषार्थ, कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। समाज को दिए इनके अविस्मरणीय योगदान को कभी भुला नहीं पाएंेगा व नई पीढ़ी को प्रेरणा स्रोत रहेगें, पूरे समाज को ऊर्जा मिलती है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से 100 से भी अधिक समाज बंधुओं को सिंधु रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस वर्ष चिकित्सा, उद्यमी, समाजसेवी, व्यापारी, प्रशासनिक सेवा, साहित्यकार, अप्रवासी भारतीय, महिला सशक्तिकरण को सम्मानित किया गया। आज सिन्धु रत्न प्राप्त करने वालों में डॉ. ईशवरलाल नैनवानी, महाराज कन्हैयालाल शर्मा, मधुष चौधरी, जगदीश अबीचन्दानी, श्रीमती कुसुम आर्य, भगत चन्द्र प्रकाश रूपानी, सुरेश कुमार श्रीचन्दानी, रमेश टेहलानी, प्रकाश हिंगोरानी, रवि मूरजानी को अभिनन्दन पत्र, शॉल श्रीफल, माला झूलेलाल मूर्ति से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीराम, आराध्य झूलेलाल, स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्जवलित किया गया। मंच संचालन हरी चन्दनानी ने किया। आंगुतकों को धन्यवाद प्रेम केवलरमानी द्वारा दिया गया।
इस सम्मान समारोह में सुरेश सतवानी, मनोज लूथरा, गोविन्द मनवानी, आनंद जसरानी, नीलम नैनवानी, डॉ. हर्ष नैनवानी, प्रकाश जेठरा, मनीष प्रकाश, सुरेश सिंधी, कमल आसूदानी, ईश्वर ठारानी, हरकिशन टेकचंदानी नारायणदास थदाणी, जोधा टेकचंदाणी, शोभा हरीचंदानी, कविता हरीचंदानी, ईशान हरीचंदानी, दयाल हरीचंदानी, नरेन्द्र, विद्या शर्मा, सुनीता तोलानी, वीना केसवानी, लता राजवानी, पुष्पा ठाकुर, भावना भाटिया, शंकुतला आचार्य, भारती बालानी, पिंकी मूलचंदानी, रेखा चौधरी, नीतू चौधरी, विनय गर्ग, निशा जेसवानी, पदमा शिवनानी, रेखा भोजवानी, रोमिल जैन, हर्ष जैसवानी, अनुराग बंग, विनय गर्ग, राकेश, सुरेश सतवानी, हर्षिता रूपानी, दीलिप गंगवानी, कमल आसूदानी, भारती लालवानी, देवकी भगतानी, नीतू नोटवानी, आशा जेसवानी, कंचन खटवानी, दीपा पारवानी, सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक व समाजबंधु उपस्थित थे

हरी चंदनानी,
महासचिव,
मो.9649750811

error: Content is protected !!