एआईआरएफ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर यूनियन ने कराया 180 यूनिट रक्तदान

ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन अजमेर कारखाना ने लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से पीड़ित मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अजमेर में किया गया । इस विशाल रक्तदान शिविर में अजमेर कारखाना के लोको,कैरेज एवं विद्युत कारखाना कर्मचारियों ने 180 यूनिट रक्तदान किया जिसे अजमेर के विभिन्न ब्लड बैंको की टीम ने संग्रहित किया ।
रक्तदान शिविर का उद्धघाटन यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर ने किया एवं अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष कॉम अरुण गुप्ता द्वारा की गई , रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री विकास आनंद थे ।
महामंत्री मुकेश माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है एक यूनिट रक्तदान से चार लोगो का जीवन बचाया जा सकता है । यह रक्तदान शिविर यूनियन के सहायक महामंत्री कॉम जगदीश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़,सचिव कमल बाफना,कोषाध्यक्ष संजय जैन कावड़िया,संयोजक एवम रक्त समन्वयक लायन अतुल पाटनी,पदम जैन,राकेश गुप्ता,विनय लोढ़ा,संपत सिंह जैन,अनिल चोरडिया,गजानंद मावर,कमलेश शर्मा, बाबूलाल मीना , विपिन कनोजिया, देवांश शर्मा, प्रवीण नांबियार, संजय शर्मा,संजय गुप्ता , कपिल शर्मा, दीपक शर्मा ,विभोर मिश्रा,पी के माथुर, विजय वैष्णव, मोहित, अनिल गौर, नवीन कुमार आदि ने रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थिति देते हुए सहयोग प्रदान किया

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!