40 सदस्य धर्मावलंबी अजमेर से कुंडलपुर गए

पांच दिवसीय कुंडलपुर यात्रा सानंद संपन्न कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आचार्य पदारोहण दिवस पर आयोजित महासम्मेलन में भाग लेने हेतु 40 सदस्य धर्मावलंबी अजमेर से कुंडलपुर गए । ताराचंद सेठी ने बताया कि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज जी के समाधि मरण पश्चात उनके द्वारा दी गई दीक्षा के समस्त मुनि संघ , आर्यिका संघ एवं शुल्लक , शुल्लिका संघ का सभी कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण दिवस हेतु एक साथ 250 पिच्छी इकट्ठे होकर देश-विदेश से आए लगभग डेढ़ लाख धर्मावलंबीयो के बीच मुनि श्री समय सागर जी महाराज जी से आचार्य पद ग्रहण करने हेतु निवेदन किया। श्री मोहन जी भागवत प्रमुख संघ संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं अन्य मंत्रियों राज्यसभा सांसद सभी ने मुनि श्री समय सागर जी से महाराज जी से आचार्य पद ग्रहण करने हेतु निवेदन किया । सभी के अनुरोध एवं अनुमोदन पर मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज ने आचार्य पद ग्रहण करने की स्वीकृति प्रदान की । जैन समुदाय में इतिहास में आज तक ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम कभी नहीं हुआ।
श्री सेठी ने बताया कि 40 सदस्य धर्मावलंबियों ने अजमेर से गुलगांव ,चंदेरी ,गोलाकोट ललितपुर, कुंडलपुर ,नैणागिरी पावगिरी जी, पपोरा जी , आहार जी जहाजपुर एवं देवगढ़ सिद्ध क्षेत्र एवं तीर्थ क्षेत्र के दर्शन करने एवम कुंडलपुर का ऐतिहासिक कार्यक्रम देखने का सौभाग्य प्राप्त कर वापस अजमेर यात्रा का समापन किया।
इस यात्रा में ताराचंद सेठी, कमलचंद कासलीवाल ,अशोक सुरलाया ,महावीर लुहारिया, राकेश सोगानी, विनोद बड़जात्या, विनोद गंगवाल, पदमचंद गंगवाल, श्रीमती त्रिशला पहाड़िया , इंद्रा कासलीवाल, मोनिका सुरलाया ,मीनाक्षी बोहरा, रानू जैन अंजना बज, गीता जैन आदि सम्मिलित हुए । यात्रा हेतु स शुल्क बस , भोजन एवम आवास व्यवस्था श्री दिलीप सोगानी एवं राखी सोगानी द्वारा बहुत अच्छी की गई । सभी यात्रियों ने अच्छी व्यवस्था करने के लिए दोनो को धन्यवाद देकर माल्यार्पण किया गया।
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!