ग्रामीण बच्चो को उपहार स्वरूप गणवेश की सेवा देकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सेवा भारती की माधव शाखा के तत्वावधान में तीर्थराज पुष्कर के पास बसे ग्राम चावंडिया के स्लम एरिया नायकों की ढाणी में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 55 विद्यार्थियो को गणवेश की सेवा भेंट की गई
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम माधव शाखा के मुख्य शिक्षक गिरधारी सेन के आथित्य में जरूरतमंद परिवार के बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए उपहार स्वरूप गणवेश की सेवा दी
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश रार ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया
इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी,गिरधारी सेन,ओम प्रकाश रार,कन्हैया लाल सेन,हरी किशन सेन,जगदीश प्रसाद,सौरभ जाट सहित बच्चो के अभिभावक मोजूद रहे

error: Content is protected !!