दो दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, रेकी चिकित्सा शिविर एवं फिजियोथेरेपी शिविर का हुआ शुभारम्भ

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर
दो दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, रेकी चिकित्सा शिविर एवं फिजियोथेरेपी शिविर का हुआ शुभारम्भ

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर दिनांक 18 व 19 अप्रेल 2024 प्रात: 9 से 12 बजे तक, मणीपुंज सेवा संस्थान, बी.के.कौल नगर, अजमेर में दो दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, रेकी चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी शिविर का आज शुभारम्भ हुआ। जिसमें एक्यूप्रेशर एवं रेकी चिकित्सा हेतु डॉ. महेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी टीम ने अपनी प्रशंसनीय सेवायें दी। डॉ. नीलम अग्रवाल एवं डॉ. डिम्पल डांगी ने फिजियोथेरेपी के माध्यम से आने वाले रोगियों के उपचार एवं परामर्श देते हुए उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। शिविर में धर्मेश जैन, शिखरचंद सिंगी, सुमतीमल लोढ़ा, विक्रमसिंह पारख, प्रकाश कूमठ, शांतिलाल श्रीश्रीमाल, दीपक चोपड़ा, पारसमल हिंगड़ आदि ने अपनी सेवायें दी। रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पत सिंह जैन कूमठ एवं गोपीचंद लोढ़ा, राजेन्द्र गैलड़ा आदि की टीम द्वारा अपनी सेवायें दी गई जो 19 अप्रेल को भी अपनी नि:शुल्क सेवायें देगें। आज शिविर में लगभग 125 व्यक्तियों ने एक्यूप्रेशर के माध्यम से 40 व्यक्तियों ने रैकी के माध्यम से एवं लगभग 20 व्यक्तियों ने फिजियोथैरेपी के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लिया।
कल दिनांक 20 अप्रेल को नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन
दिनांक 20 अप्रेल को डॉ. पंकज जैन, अरिहन्त डायग्नोस्टिक सेन्टर, पंचोली चौराहे के पास, अजमेर द्वारा प्रात: 6.00 बजे से 10 बजे तक रक्त, मूत्र, ई.सी.जी. आदि की नि:शुल्क जाँच की जायेगी। जाँच करवाने हेतु सभी को भूखे पेट आना होगा। अधिकांश जाँचे नि:शुल्क रखी गई है एवं कुछ जाँचे रियायती दरों पर की जा रही है ताकि क्षेत्रवासी एवं समाज बन्धु लाभान्वित हो सके। जाँच शिविर की तैयारियों हेतु मुकेश करनावट, विपिन जैन, संजय कावडिय़ा, अशोक पीपाड़ा, अशोक बोथरा, गौतम लुणावत, पारसमल हिंगड़, रमेश खाब्या, गौतम नाहर, रूपचंद बोहरा आदि अपनी सेवायें दे रहे है। दिनांक 18-19-20 को आयोजित शिविर सकल श्वेताम्बर जैन समाज अजमेर के तत्वावधान में आयोजित हो रहे है।
आज से महावीर जयन्ती के कार्यक्रम साध्वीश्री के सानिध्य में मणीपुंज में
वर्तमान आचार्य सम्राट श्री शिवमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, शासन चन्द्रिका, गुरूणीमैया श्री विजेन्द्र कुमारीजी म.सा. की सुशिष्या जिनशासन श्रृंगार वात्सल्य वारिधी उपप्रवर्तिनी महासती श्री मंजुल ज्योतिजी म.सा., युवा प्रेरिका ओजस्वी वक्ता साध्वीश्री वसुधाजी म.सा., मुस्कानप्रिय साध्वीश्री वंदिताजी म.सा., सेवाभावी साध्वीश्री विजेताजी म.सा., कोकिलकंठी साध्वी श्री वारिधीजी म.सा. आदि ठाणा-5 के पावन सान्निध्य में महावीर जयन्ती कार्यक्रम अजमेर जैन श्री संघ, बी.के.कौल नगर, अजमेर के तवात्वधान में आज 19 अप्रेल से मनाये जायेंगे। प्रवचन दिनांक 19 अप्रेल से प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगें। जिसमें भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अहिंसा परमो धर्म पर मार्मिक विवेचन दिया जायेगा। मध्याह्न में 12.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक ब्राह्मी महिला समिति के द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। सकल श्वेताम्बर जैन समाज अजमेर के अध्यक्ष धर्मेश जैन एवं कार्याध्यक्ष शिखरचंद सिंगी ने सभी को अधिक से अधिक धर्मलाभ लेकर जीवन सफल करने का आह्वान किया है।
सम्पत सिंह जैन कूमठ
मंत्री
9829085350

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!