भगवान परशुरामजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया देवनानी ने

अजमेर, 9 मई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने परशुराम जयंति की पूर्व संध्या पर रीजनल कॉलेज चौराहे पर स्थित भगवान परशुरामजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया एवं भजन संध्या में सम्मिलित हुऐं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। भगवान परशुराम जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए श्री देवनानी ने कहा कि सनातन जगत के आराध्य भगवान परशुराम ने योगी होते हुए भी शस्त्र उठाकर सत्य समानता एवं सामाजिक न्याय की अवधारणा विकसित की ।भगवान परशुराम की क्षमाशीलता, दानशीलता ,सनातनी मर्यादा, न्याय प्रियता ,मातृ पितृ भक्ति समस्त मानव समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि समस्त सनातन जगत के आराध्य भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भृगुकुल तिलक, अजर , अमर अविनाशी, अष्ट चिरंजीवियों में सम्मिलित समस्त शस्त्र एवं शास्त्रों के ज्ञाता भगवान परशुराम का प्राकट्य वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन माता रेणुका के गर्भ से हुआ। भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि वेद शास्त्र के महान ज्ञाता थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!