रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा संस्कृत स्कूल का हुआ पूर्ण जीर्णोद्धार

नसीराबाद । (अशोक लोढ़ा) रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा मोतीलाल चोंराहा, सदर बाजार स्थित संस्कृत स्कूल का पूर्ण जीर्णोद्धार करके स्कूल, स्कूल प्रशासन को सोंप दी । पूर्ण जीर्णोद्धार पूर्ण होने के पश्चात इसका उद्घाटन रोटरी जोन के गवर्नर पवन खण्डेलवाल द्वारा किया गया। रोटेरी क्लब के ज़ोन गवर्नर पवन खण्डेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि रोटरी क्लब नसीराबाद एवं भामाशाहों द्वारा करीब साढ़े पांच लाख रुपये खर्च कर संस्कृत स्कूल की काया पलट कर दी है। उन्होंने कहां कि इस स्कूल की 40 साल बाद काया पलट हुई है। रोटेरी क्लब भविष्य में भी हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्य में सदैव सबसे ऊपर उठकर कार्य करता रहेगा।

रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा संस्कृत स्कूल के कार्यक्रम के पश्चात जी.डी टावर में रोटरी जोन के गवर्नर पवन खण्डेलवाल का विधिवत स्वागत किया गया। इसके पश्चात
मातृ दिवस के उपलक्ष मे रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया। रोटरी क्लब नसीराबाद के सभी कार्यक्रमों में सभी क्लब सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!