श्री अमरापुर सेवा घर में कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण का पाचवां बैच रविवार से शुभारम्भ

अजमेर. 11 मई, ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा श्री अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में 423, खेल मैदान के सामने, कोटडा, अजमेर पर रविवार 12 मई 2024 को सायं 5 बजे निःशुल्क कम्प्यूटर शिविर के पाचवां बैच का शुभारम्भ किया जा रहा है।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर का ज्ञान हर बच्चे व नागरिकों को हो, इसके लिए कम्प्यूटर की कक्षाएं में बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्व में सफल चार बैच पूर्ण किए जा चुके है, पाचवां बैच 13 मई से नियमित रूप से कम्प्यूटर कक्षाएं सायं 6.00 से 7.00 बजे तक रहेगी। अब तक 25 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके है। पिछले बैच के सिलाई के प्रशिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

शंकर बदलानी
मो. 7014538090

error: Content is protected !!