सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती की तैयारियों पर हुआ मंथन

तीन दिवसीय आयोजन में होगा राष्ट्रभक्ति के होगें कार्यक्रम
अजमेर – 16 मई – सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर स्वामी कॉम्पलेक्स में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक खाजूलाल चौहान ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री चौहान ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक युग पुरूष रहे हैं जिनकी स्मृति में प्रति वर्ष यह आयोजन इस शहर की गरिमा को चार चांद लगा रहे हैं। इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्य योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करते हुये उन्होनें कहा कि अधिक संख्या में शहरवासी इस आयोजन से जुड़कर अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचयदें।
पूर्व उप महापौर सम्पत सांखला ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून को राजकीय संग्रहालय, नया बाजार, अजमेर में सांयकाल 5 बजे से संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, इस संगोष्ठी का विषय सम्राट पृथ्वीराज का राज्य अभिषेक एवं उनका साम्राज्य रहेगा।
दो जून रविवार को मुख्य समारोह सायंकाल 6 बजे से तारागढ़ तलहटी स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। समारोह में विभिन्न खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कला जगत के राज्य भर से जाने माने कलाकार भी प्रस्तुतियां देगें। इससे पूर्व स्मारक पर आने वाले सभी अतिथि व शहरवासी चामुण्डा माता मन्दिर में ध्वज चढ़ाते हुए पूजा अर्चना करेगे। समारोह के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार 3 जून को प्रातः 6.30 बजे स्मारक पर ही पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमें सन्यास आश्रम की ओर से आने वाली प्रभातफेरी, वरिष्ठ नागरिकों की ओर से प्रातः भ्रमण टोली व गढ़ बीठली महादेव मन्दिर समिति के सदस्य सम्मिलित होगें।
बैठक में कवंल प्रकाश किशनानी, विनीत लोहिया, दुर्गा प्रसाद शर्मा रामस्वरूप कूढी, रमेश एच. लालवाणी, चन्द्र नावाणी, मुकेश खीची, सत्यनारायण भंसाली, डॉ. अरविन्द पारीक, डॉ. राजू शर्मा, शिव प्रसाद गौतम, जितेन्द्र कुमार जोशी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, उमेश गर्ग, ललित नागराणी, जीतमल प्रजापत, विक्रम सिंह, हुकम सिंह वर्मा, कृष्ण मुरारी मिश्रा, पृथ्वीसिंह गौड, चन्द्रभान प्रजापति, पुरूषोतम तेजवाणी, बीरम सिंह चैनपुरा, रेखा गोयल, रमेश निमेडिया, राम धनवाणी, शैलेन्द्र सिंह परमार, गौरव सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व विधायक हरीश झामनाणी ने सभी का आभार प्रकट करते हुये समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया।
सभी कार्यक्रमांें में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य व समारोह समिति का सहयोग रहता है।

सम्पत सांखला
समन्वयक
9414003177

error: Content is protected !!