उद्योगपति के साथ अपहरण व रंगदारी वसूली के विरोध में बैठक रविवार 23 जून को

अजमेर 22 जून। लघु उद्योग भारती व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ सामाजिक व धार्मिक संगठनांे की सोमलपुर गांव के उद्योपति के साथ अपहरण व रंगदारी वसूलने की घटना के विरोध में पडाव स्थित आदर्श विद्यालय पुराना न्यू मैजेस्टिक सिनेमा हॉल के पास रविवार को 23 जून, 2024 को शाम 5 बजे एक सामूहिक बैठक रख आगे की योजना के लिए सभी एकत्रित होगें।
संगठनों द्वारा पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का चेतावनी दी थी पर अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। सभी एकत्रित होकर आगे का कडा निर्णय लेगें।

राजेश बंसल
अध्यक्ष लघु उद्योग भारती
पालरा ईकाई
9829072525

error: Content is protected !!