अजमेर लेखिका मंच ने माननीय राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र से राज भवन में की शिष्टाचार भेंट

राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ लेखिका मंच की लेखिकाओं द्वारा राज भवन में आज दिनांक 20 जून को शिष्टाचार भेंट की गई ।
संस्थापक अध्यक्ष मधु खंडेलवाल द्वारा राज्यपाल महोदय को लेखिका मंच के उदेश्य ,कार्यों और गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा गत महीनें में मॉरीशस के विश्व हिन्दी सचिवालय में मंच द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अजमेर लेखिका मंच महिला लेखकों को मंच प्रदान कर रहा हैं एवं उन्हें समाज में एक लेखक के रुप में पहचान दिला रहा हैं । मधु खण्डेलवाल ने बताया कि मंच का उद्देश्य हिन्दी साहित्य को समाज से जोड़ना रहा हैं।

वरिष्ठ लेखिका कविता अग्रवाल ने लेखिका मंच द्वारा बच्चों में साहित्य को बढ़ावा देने हेतु मंच द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के बारे में बताया ।
मंच की सभी गतिविधियों पर अपनी टिप्पणी में राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र ने सराहना करते हुए कहा कि मोबाइल के समय में महिलाओं और बच्चों को साहित्य से जोड़ना उनका रुझान लेखनी की ओर करना ,हिन्दी साहित्य में एक बड़ा योगदान हैं। उन्होंने सभी कार्यों को निरंतर बनाये रखने हेतु प्रेरित किया ।
उपस्थित लेखिकाओं द्वारा अपनी पुस्तक राज्यपाल महोदय को भेंट की गई । अम्बिका हेडा ने “मन के मोती”,नंदिता रवि चौहान ने “स्वयं सिद्धा” , पायल गुप्ता ने “मानस आँख्या”डॉ.भारती प्रकाश ने “ममत्व”भेट की ।
ख़ुशबू राठौर द्वारा मंच प्रतिवेदन सौंपा गया । पुष्पा क्षेत्रपाल व दीपशिखा क्षेत्रपाल द्वारा दुपट्टा ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!