आबकारी डिपो मैनेजर चार दिन के रिमांड पर

अजमेर। एसीबी की टीम द्वारा आबकारी विभाग के डिपो मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद जयसिंघानी को एसीबी ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है, वहीं एसीबी ने जयसिंघानी को साथ लेकर ब्यावर रोड स्थित बैंक ऑफ  बडौदा में लोकर की तलाशी ली तो 35 तोला सोना, 2 लाख 70 हजार रुपये नगद और चांदी के सिक्के बरामद कर लिये।
गौरतलब है कि एसीबी ने गुारुवार को अजमेर आबकारी विभाग के डिपो मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद जयसिंघानी को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अजमेर में यह कार्यवाही भीलवाड़ा की एसीबी टीम ने अंजाम दी। भीलवाड़ा एसीबी को अजमेर आबकारी के ठेकेदार भगवान सिंह ने शिकायत दी थी कि आबकारी विभाग का डिपो मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद जयसिंघानी मनचाही ब्रांड की शराब उपलब्ध करवाने के लिए मासिक रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर राजेन्द्र प्रसाद को रिश्वत की पहली किश्त के 10 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। गुरुवार रात ही एसीबी ने जब सिंधुवाडी आशागंज स्थित जयसिंघानी के आवास को खंगाला तो 51 बोतल अंग्रजी शराब, 24 बीयर की बोतलें और 25 देशी शराब के पव्वे बरामद किये। जयसिंघानी के घर से इंग्लैंड और फ्रांस में निर्मित विदेशी शराब की बोतलें भी जब्त कीं। बेडरूम में 1000 और 500 सौ के नोटों की गडड्ी के रूप में 2 लाख 41 हजार रुपये बरामद किये।
error: Content is protected !!