पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने किया ब्रह्मा मंदिर लिफ्ट का अवलोकन

पुष्कर। जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में आज पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने जगत पिता ब्रह्मा जी के दर्शन किए और प्रदेश में अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना की। उन्होंने ब्रह्मा जी के दर्शन कर ब्रह्मा मंदिर में जो लिफ्ट बन रही है, उसका निरीक्षण किया। साथ ही राज्य की भाजपा सरकार से पुष्कर का चहुंंमुखी विकास कराए जाने की बात कही। लिफ्ट का निरीक्षण करने के बाद पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में जब हमारी सरकार थी, तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान टूरिज्म फंड से
राजस्थान के कई हिस्सों में ऐतिहासिक कार्य किया और पुष्कर के लिए विशेष कार्य किए गए। जब मेने ब्रह्मा जी के मंदिर लिफ्ट का शिलान्यास किया था, उसका काम भी पूरा हो गया है, लिफ्ट का जल्द उद्घाटन जल्द हो, ताकि श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि पुष्कर में गोवर्धन जी की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग का काम आगे बढ़ा है। हमारी सरकार के समय पुष्कर सरोवर के 52 घाटों का जीर्णोद्धार और पुष्कर में पुष्कर सरोवर में नालों का गंदा पनी रोकने के लिए काम किया। वह भी काम लगभग 70% पूरा हो चुका है । इस काम का भी जल्द उद्घाटन हो। उन्होंने कहा की हमने पुष्कर में पहली बार होली फेस्टिवल का शानदार आयोजन किया था। भाजपा सरकार को भी सुधार कर फेस्टिवल का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुष्कर में जल भराव की समस्याओं को दूर करने के लिए भी हमारी सरकार ने प्रोजेक्ट बनाकर कार्य किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्कर के धार्मिक और टूरिज्म के लिए पुष्कर विकास प्राधिकरण बोर्ड बनाया । उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि पुष्कर में प्रस्तावित ब्रह्मा कॉरिडोर को जन भावना के अनुरूप बनाए, ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के पुष्कर में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनका पूरा करने और जो काम अधूरे रह गए, उनके लिए मुख्यमंत्री भजन लाल और कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत से भी बातचीत की जाएगी। इस दौरान पार्षद ओमप्रकाश डोलिया, टीकम शर्मा, वेदनाथ पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर,संजय दगदी, भागचंद दगदी, मधुसूदन पाराशर, प्रमोद पाराशर, महेश नायक, पुष्कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व डॉक्टर बनवारी लाल मीणा आदि साथ रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!