अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 2024

स्मार्ट सिटी अजमेर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए — मेयर

अजमेर । नगर निगम अजमेर की मेयर ब्रज लता हाडा ने ने कहा कि स्मार्ट सिटी अजमेर को पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्था अहम भूमिका निभाए।

निगम मेयर हाडा अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 2024 के अवसर पर सामाजिक सरोकार के क्षेत्र मे अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा आनासागर चौपाटी पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रही थी।

उन्होंने कहा कि आमजन को दैनिक दिनचर्या में कपड़े के ठेले का उपयोग करना चाहिए। सामाजिक संस्थाएं आमजन को पॉलिथीन का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करें अन्यथा भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।

इस अवसर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी उपवन संरक्षक सुगनाराम ने कहा कि आमजन को पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर पॉलिथीन का उपयोग बन्द नहीं किया गया तो भविष्य में परिणाम घातक होंगे !

पर्यावरण एवं वन्य जीव प्रेमी प्रेरणा यादव ने कहा कि पॉलिथीन हटाओ गोवंश बचाओ अति आवश्यक है।
पॉलिथीन के कारण गोवंश बेमौत मारी जा रही है ।गोवंश एवं पशु संरक्षण के लिए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रमा गर्ग ने कहा कि आजकल होटल एवं रेस्टोरेंट से पॉलिथीन में गर्म पेय एवं खाद्य पदार्थ के टेक अवे का प्रचलन बढ रहा है !जिससे कैंसर सहित पेट की गंभीर बीमारियां हो रही है!

जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार स्वच्छ अजमेर स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जवाहर फाउंडेशन द्वारा आमजन को जागरुक कर पिछले दो वर्षों से कपड़े के ठेले वितरित कर रही है । आज अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर आनासागर चौपाटी पर नगर निगम अजमेर की मेयर ब्रज लता हाडा एवं उप वन संरक्षक सुगनाराम के नेतृत्व में आम जन को पॉलिथीन मुक्त अजमेर बनाने के लिए जागरुक कर 500 कपड़े के ठेले वितरित किए गए ।

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रतिनिधि लोकेंद्र पांडया पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता नलिनी शर्मा राजेश शर्मा रमेश चैलानी पर्यावरण प्रेमी प्रेरणा यादव महेश चौहान मामराज सेन अजय कृष्ण तैंगोर पूर्व पार्षद सुनीता चौहान धुव्रिका सिसोदिया जयशंकर चौधरी विवेक कड़वा भवजीत सैनी हेमराज सिसोदिया बृजेश गौड विजया लक्ष्मी सिसोदिया पुजा कनौजिया अशोक गोयर आदि ने आमजन को 500 कपड़े के थैले वितरित कर दैनिक दिनचर्या में कपड़े के ठेले का उपयोग करने का संकल्प दिलाया ।

error: Content is protected !!