लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जीवदया के अंतर्गत पुष्कर जाने वाले पहाड़ी वन क्षेत्र में बंदरो को केले, बैंगन व चना गुड आदि की सेवा अर्पण की गई
क्लब सचिव राजेश चौधरी ने बताया कि जीवदया का कार्य करते हुए क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी संग लायन आशा राठी ने जीवदया का कार्य करते हुए अपनी वैवाहिक वर्षगांठ बहुत सादगी से मनाई
कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि इस पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में वन्य जीव निवास करते है जिन्हे राठी दंपती के सहयोग से सेवा दी गई