भगवान श्री जगन्नाथ जी के महोत्सव में उमड़ रहे सैंकड़ो श्रद्धालु
भगवान जगन्नाथ महात्म्य ज्ञानार्जन कथा, संगीतमय सुंदरकांड पाठ, महाआरती व भजन संध्या के हुए आयोजन
जनकपुरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव
अजमेर। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति ( श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा जनकपुरी गंज ) के तत्वावधान में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के तहत गंज जनकपुरी मंगलवार को भगवान जगन्नाथ महात्म्य ज्ञानार्जन कथा, संगीत मय सुंदरकांड पाठ व भजनों से गूंज उठा।
भगवान जगन्नाथ महात्म्य कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने सैंकड़ो श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ जी की कथा के विभिन्न प्रसंग सुनाए । हरीश चन्द्र व्यास जी ने अपनी अमृत वाणी में प्रवचन देते कहा कि भगवान जगदीश मंदिर का निर्माण उज्जैन नगरी के राजा विश्वा वशु ने अपने चार दूत को चारों दिशाओं में भेजा और एक दूत पूर्व दिशा में चला गया। वहां जाकर निलाचल ( जगन्नाथ ) भगवान की आलौकिक दृश्य देख कर वहां पर राजा इंद्र दुम ने भगवान जगदीश के मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।
कथा के बाद 108 आसनों पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। भजन गायक ओम चौहान और उनके साथियों ने संगीत मय सुंदरकांड पाठ किया और भगवान श्रीराम जी और हनुमान जी की भक्ति का वातावरण बना दिया
भजन गायकों की मधुर वाणी पर सैंकड़ो श्रद्धालु झूम उठे। गायक कलाकार सुनील जोशी व ओम चौहान ने श्याम कब आवोगे, मोर छड़ी लहराई रे, खाटू का दरबार बड़ा प्यारा लागे रे व किसने किया श्रृंगार मेरे जगन्नाथ का एक से बढ़कर एक भजनों से श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धालु भक्ति रस में सवार होकर भजनों पर जमकर नाचे। अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई तथा उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि भव्य पांडाल में भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूरी की तर्ज पर चित्रण लगातार दिखाया जा रहा है, जिसे देखने और भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने के लिए सैंकड़ो श्रद्धालु उमड़ रहे है।
पंडित भरत शर्मा ने भगवान जगन्नाथ जी का मनमोहक श्रृंगार कर महाआरती की और भगवान के अटका प्रसाद का भोग लगाया, जिसमें सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने भक्ति रस की गंगा में गोते लगाए। साथ ही अपने हाथ उठाकर भगवान जगन्नाथ जी के गगनभेदी जयकारे लगाए।
उन्होंने बताया कि आज मधु गोयल, रामचरण श्री कल्याण व लोकेश बिंदल परिवार की ओर से आज अटका प्रसादी का भोग लगाया गया प्रसादी श्रद्धालुओं को वितरित की गई। प्रसादी का सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। यह प्रसादी श्रद्धालुओं को प्रतिदिन वितरित की जा रही है। यहां शाम 6 से 7 बजे तक प्रतिदिन कथा जारी है।
सुंदरकांड, महाआरती, कथा व भजन संध्या में समिति के अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई, उपाध्यक्ष व मेला संयोजक राकेश डिडवानिया, गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
जनकपुरी में एक शाम चारभुजा नाथ के नाम भजन संध्या आज
जनकपुरी में बुधवार को एक शाम चारभुजा नाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डिडवानिया ने बताया कि शाम 7 बजे भगवान जगन्नाथ जी महाआरती के बाद एक शाम चार भुजा नाथ के नाम भजन संध्या होगी। भजन संध्या में जयपुर के गायक कलाकार गोपाल सेन व अजमेर की गायक कलाकार अंजू शर्मा और उनके साथी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
भवदीय
संजय कंदोई
अध्यक्ष एवं मेला संयोजक
9462253960
राकेश डीडवानिया
उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक
9352000510
शैलेंद्र अग्रवाल
महोत्सव मीडिया प्रभारी
9414280962
7891884488