श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा जारी किए गए बीएससी (विज्ञान संकाय) द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा । परीक्षा में 73.03 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान नव्या गहलोत, 72.44 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान मुस्कान बानो व 72 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान विशाखा भट्ट ने हासिल किया ।
छात्राओं ने अपनी सफलता में अनुभवी व्याख्याताओं का मुख्य योगदान बताया।इससे पहले भी बीएससी तृतीय वर्ष का परिणाम शत-प्रतिशत रहा । यही नहीं वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय की छात्राएं आज हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किए है।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी छात्राएं हमारा गौरव है और छात्राओं की लगन और मेहनत से आज महाविद्यालय का नाम सफलता की बुलंदियों को छू रहा है।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी लोढ़ा ने बीएससी विभाग के सभी व्याख्याताओं, छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे व्याख्याताओं और छात्राओं का निरन्तर अभ्यास ही है जो हर दिन नयी उपलब्धियों को हासिल करने में मदद करता है।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय, ब्यावर