*महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष शुभारम्भ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष का नया लोगो एवम वर्चुअल सेंटर MISRI का उद्घाटन*

महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष के प्रारम्भ होने पर नई दिल्ली स्थित माणेकशाह हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिजयनगर ब्यावर ज़ोन चेयरमैन तेजमल बुरड़ एवं सचिव डॉ तारेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। इस कार्यक्रम में पूरे वर्ष होने वाले कार्यो का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने महावीर इंटरनेशनल एवं संस्था से जुड़े वीर एवं वीरा सदस्यों के सेवा समर्पण की प्रशंसा करते हुए सभी को महावीर इंटरनेशनल से सीखने की सलाह दी।

ज़ोन कोर्डिनेटर रूपेश कोठारी एवं कोषाध्यक्ष महावीर बिनायकिया ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विशिष्ट अतिथि अशोक अग्रवाल अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य समाज, पूर्व डायरेक्टर जनरल ICMR बलराम भार्गव, महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अशोक गोयल, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, उपाध्यक्ष विनोद चोरडिय़ा, सेंटर डेवलपमेंट निर्देशक सीमा शील कुमार जैन द्वारा वर्चुअल सेंटर MISRI का उद्घाटन किया गया।

अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चोरडिय़ा ने बताया कि MISRI का तात्पर्य Mindfulness Innovation Sustainable Replicable Impact हैं। इस अवसर पर सुकून की छांव प्रोजेक्ट की लांचिंग भी की गई। जिसमें माई स्टोन एक्सपोर्टस के सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल के विभिन्न केंद्र के माध्यम से रेहड़ी के रूप में काम करने वालो को बारिश एवं धूप से बचाव हेतु केनोपी / बड़े छाते का वितरण किया जाएगा। उपाध्यक्षा मंजू पोखरना ने बताया कि इस अवसर पर महावीर इंटनेशनल के 50वें वर्ष में प्रवेश पर स्वर्ण जयंती वर्ष का नया लोगो भी लांच किया गया।

गवर्निंग काउंसिल सदस्य धनपत श्रीश्रीमाल एवं राजेश रांका ने बताया कि इस अवसर महावीर इंटरनेशनल के सभी केन्द्र से प्रतिनिधि सम्मिलित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। ब्यावर से भी सभी केंद्रों से बिजयनगर ब्यावर जोन के नेतृत्व में कार्यक्रम में सहभागी बने।

error: Content is protected !!