प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश झालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट निराशाजनक रहा। मसला महंगाई व बेरोजगारी का था। जनता को निराशा हाथ लगी है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री में वेट की कोई कटौती नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी 25 लख रुपए का मुफ्त इलाज चिरंजीवी योजना को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण कैंसर व अन्य मरीजों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने महंगाई से निपटने के लिए कई योजनाएं लागू की गई थी उनको बंद करने की सरकार योजना बना रही है। कांग्रेस पार्टी ने 17 जिले बनाने की घोषणा कर अमल में भी ला दिया गया था। उसमें भी कई जिलों को कम करने का प्रयास कर रही है। इन मुद्दों को लेकर जनता में भारी रोज व्याप्त है। भाजपा सरकार ने चुनाव में महंगाई को कम करने को लेकर जो जनता से वायदे किए थे उनको गौण कर जनता के साथ विश्वास घात किया है।