अजमेर की पावन धरा पर होगा भव्य चातुर्मास

आचार्य श्री १०८ सुनील सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि शुभम सागर जी एवं मुनि सक्षम सागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु शनिवार 13 जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश होगा
श्री दि.जैन मुनि संघ सेवा समिति के प्रवक्ता पदम चन्द सोगानी ने बताया द्वय मुनि का मंगल प्रवेश जुलुस के रूप में बैण्ड बाजो,ढोल,घोडी ,सैकड़ो धर्मानुरागी बन्धुओं के साथ शनिवार को प्रातः 7 बजे सर्वोदय कालोनी जैन मन्दिर जी से प्रारम्भ हो कर रोडवेज़ बस स्टैंड,पुरानी आर .पी .एस .सी, कचहरी रोड़, जी .पी .ओ, चुडी बाजार, नया बाजार चौपड़, उतार आगरा गेट, सोनी जी नसियां जी होते हुए अतिशय क्षेत्र पंचायत छोटा धड़ा नसियां जी पहुचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगा

पदम चन्द सोगानी
प्रवक्ता
9829796689

error: Content is protected !!