ब्यावर। सेवा कार्य में अग्रणी महावीर इंटरनेशनल रॉयल की प्रेरणा से संस्था सदस्य सुरेंद्र जी रांका के सहयोग से स्व. मदनलाल जी रांका की पुन्यस्मृति में दादावाड़ी एव महावीर अन्नक्षेत्र में सेवा कार्य का आयोजन किया गया।
राजेश सुराणा ने बताया कि सुशीला जी, सन्दीप, ज्योति, सुरेंद्र, खुशी, वंश रांका परिवार की तरफ से जैन दादावाड़ी में स्थित पक्षी शाला में पक्षी दाना का वितरण एवं महावीर अन्न क्षेत्र में भोजन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुरेंद्र रांका, राहुल बाबेल, राजेश सुराणा, पुष्पेंद्र चौधरी, दिलीप दक, अमित बाबेल, रोहित मूथा, अशोक पालडेचा, योगेन्द्र मेहता आदि सदस्य उपस्थित थे।
रूपेश कोठारी
सचिव
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर