सामयिक परिवेश हरियाणा इकाई मे 19 जुलाई 2024 को ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
काव्य गोष्ठी का आरंभ सविता राज की सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना से किया गया। संस्थाध्यक्ष उदबोधन में ममता मेहरोत्रा ने बहुत ही उच्च कोटी के विचार प्रस्तुत किए।अध्यक्षता जय प्रकाश अग्रवाल ने किया,उन्होंने सामयिक परिवेश को सर्वश्रेष्ठ संस्था बताया।मुख्य अतिथि डॉ.सुनील कुमार उपाध्याय ने भी बहुत ही शानदार उद्बोधन दिया।विशिष्ट अतिथि डॉ सुमन मेहरोत्रा एवं ईश्वर चंद्र जायसवाल रहे ।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सविता राज ने सुंदर अंदाज में किया।
रचनाकारों ने एक से बढ़ कर एक रचनाएं प्रस्तुत की,इनकी रचनाओं ने पटल को भव्यता प्रदान की।
काव्यपाठ करने वालों में ,अनंत राम चौबे अनंत मध्यप्रदेश,डॉ.सुमन मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर बिहार,डॉ मीना कुमारी परिहार, बिहार ,डॉ राम शरण सेठ छटहां मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ,ईश्वर चंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश), जयप्रकाश अग्रवाल काठमांडू नेपाल , डॉ सुनील कुमार उपाध्याय , डॉ प्रतिभा रानी,पुष्पा पालीवाल राजस्थान,पुष्पा बुकलसरिया असम,प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़,गुजरात,रामकुमार पटेल,छत्तीसगढ़ ,किशनलाल कहार राजस्थान,नीरज राव खेड़ा हरियाणा,अविनाश बंधु पटना,रामकुमार प्रजापति, अलवर राजस्थान, बलबीर सिंह ढाका,रामबाबू शर्मा राजस्थानी राजस्थान से मुख्य रहे।कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज ने अपनी गजल प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का विराम डॉ प्रतिभा रानी के आभार ज्ञापन से हुआ।
*सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार*