श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह में संत महात्माओं का मिलेगा आशीर्वाद

8 दिसम्बर को होने वाले कन्यादान में भामाशाह जुड़ रहे है
पंजीयन व दिशा निर्देश केन्द्रों पर उपलब्ध

अजमेर 03 अगस्त। ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर), सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में व अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी द्वारा पत्नी पूर्णिमा रामनानी की स्मृति में व स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर, 2024 प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक विवाह स्थल सांई बाबा मंदिर, अजयनगर, अजमेर आयोजित किया जायेगा जिसमें अजमेर के सिंधी समाज से जुड़ी विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाऐं अपनी सेवाऐं प्रदान करेगी।
संस्था अध्यक्ष व संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि संत महात्माओं के आशीर्वाद एवं सानिध्य में सिंधी समाज के लिए श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, समाज के सभी बन्धु सामाजिक दायित्वों को निभाकर कन्यादान समारोह में पुण्य के भागीदार बनेगें, विवाह के समय कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व युवक की 21 वर्ष होना आवश्यक, पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर, 2024 तय की गई व पंजीयन शुल्क वर व वधु दोनों के लिए पृथक-पृथक 1100 रूपये जमा कराने होगें, आवेदक को कन्या व युवक की चार-चार फोटो, जन्मपत्रियां, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की प्रति (निकाय द्वारा जारी/10वीं का प्रमाण पत्र), आधार कार्ड, शपथ-पत्र बैंकपास बुक के प्रथम पेज की प्रति, सगाई की दो फोटो अवश्य जमा कराने होगे।
संस्था के महासचिव व सह संयोजक समारोह स्थल पर कन्या व युवक के परिवार को एक-एक कमरा 8 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा, कन्या व युवक पक्ष भोजन कूपन, सामूहिक बैंड, घोड़ी, फोटोग्राफर, विडियोग्राफर, फेरे हेतु महाराज (पंड़ित), फेरो की पूजा सामग्री, वरमाला, कन्या के लिए ब्यूटी पार्लर, कन्यादान से संबंधित तय साम्रगी संस्था व भामाशाहों द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। संस्था द्वारा विवाह प्रमाण-पत्र दिया जायेगा, परन्तु नगर निगम के शादी प्रमाण पत्र को स्वयं के स्तर पर प्राप्त करना आवश्यक होगा। अजमेर की विभिन्न क्षेत्रिय पंचायतों संगठनों व संस्थाओं की एक विस्तृत बैठक अगस्त के दूसरे सप्ताह में को स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की जायेगी।
शंकर बदलानी ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन सांई बाबा मंदिर, अजयनगर में 8 दिसम्बर, 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा, जिसका पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है पंजीयन हेतु अमरापुर सेवा घर, प्रगति नगर, मो. 9251003143, 8824913577, स्वामी कॉम्पलेक्स, तृतीय तल, मो. 9829070059, हरी चंदनानी, 39 इंक्कम टैक्स कॉलोनी, वैशाली नगर, मो. 9649750811, सांई बाबा मंदिर, अजय नगर मो. 9829071720, मंगलम् एजेन्सी केसरगंज मो. 9414007069 पर संपर्क कर अधिक जानकारी व पंजीयन करवा सकते है।

हरी चंदनानी
महासचिव व सह संयोजक
9649750811

error: Content is protected !!