शानिवार 3 अगस्त को रूचा डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सावन के रंग_ मोठड़ा के संग थीम पर सावन महोत्सव का मित्तल माल अजमेर में बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया!
अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के अनुसार अजमेर शहर की 150 महिलाओं ने प्रतिभागी के रूप में एवं लगभग 300 महिलाओं ने राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप सावन महीने में बहुतायात से पहने जाने वाले परिधान मोठड़ा का धारण कर सम्पूर्ण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को बेहद ऊंचाई तक अंजाम दिया
सावन की सभी प्रतिभागी सखियो ने मोठड़ा परिधान में रेम्प वाक प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता एवं स्वतन्त्रता दिवस के आगमन की ख़ुशी में पुरे मित्तल माल के प्रांगण में देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को 4 चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अजमेर ही नहीं बल्कि राजस्थान की जानी मानी नृत्यांगना सुश्री तृप्ति बुन्देल एवं सुश्री शिवांगी सिंघल द्वारा निभायी गई।
रेम्प वाक में निर्णायक की भूमिका श्रीमती प्रसून शर्मा एवं सुश्री सुनीता शर्मा द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन भामिनी निर्वाण और आयुष ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतियोगिताओ में विजेता रहे प्रतिभागियों को नायकॉ, रूचा क्रिएशन, संकल्प, मेहर होम डेकोर, वाट द फ्लेवेर्, चोपड़ा इम्पेक्स, भावना साडीज, काव्या फैशनस, मित्तल ऑर्गॅनिक, शिवशक्ति प्लास्टिक, अरिकाक्रियेशन्स शूनीवर्स, प्राइम खरीदी द्वारा बहुत सारे इनाम एवं डिस्काउंट कूपन्स दिये गई।
संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में रूचा डेवलपमेंट के सदस्य विनीता सोनी, उमंग चौपड़ा, रोनिका केसवानी, मिनाली सक्सेना,दीपिका गोड़, मंजीत कौर, नेहा गोयल, वीणा बोहरा एवं निकिता वर्मा, मधु वर्मा, सरोज वर्मा, पिंकी सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा!
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने मित्तल माल एवं सभी प्रायोजकों का धन्यवाद किया!
