*महिला समिति द्वारा तीज सिंजारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
अजमेर 5 अगस्त ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला महिला समिति अजमेर द्वारा वृंदावन गार्डन में तीज सिंजारा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम संस्था संरक्षक अंजू पंसारी, ऊषा बंसल, कमलेश मंगल व ममता गर्ग की उपस्थिति में मनाया गया l
अध्यक्ष रेणु मित्तल व सचिव अंशु बंसल ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
दीपिका श्रिया, नीतू पालीवाल व पूनम ने सुंदर हाउजी व आकर्षक गेम्स खिलाये। कोषाध्यक्ष उषा बिंदल ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं द्वारा तीज के गीतों की प्रस्तुति से बेहतरीन समा बांधा। कविता अग्रवाल ने नृत्य, सुमन गोयल, सुधा अग्रवाल, राजकुमारी डाणी, शशि गर्ग, ललिता अग्रवाल, मीरा बंसल, सावित्री बंसल ने सुंदर प्रस्तुतियां दी ।सरोज बंसल व कीर्ति बंसल तथा मनीषा अग्रवाल व समस्त कार्यकारिणी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागियों एवं गेम्स में जीतने वाली महिलाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया l अंत मे सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया।
रेणु मित्तल
जिलाध्यक्ष
9214444527