सराधना स्कूल में हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में आज हरियाली तीज के अवसर पर 51 पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया । स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउट्स ने विद्यालय के खेल मैदान में छायादार व फलदार वृक्ष लगाने के साथ ही उनकी पूरी सुरक्षा व पानी पिलाने की जिम्मेदारी ली । व्यावसायिक शिक्षा प्रेरणा स्रोत आर एन रावत ने बताया की कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सराधना सरपंच हरिकिशन जाट ,उपसरपंच देवाराम कहार,संस्था प्रधान रेखा चौहान , विद्यालय विकास एव प्रबंधन समिति के सदस्य सावरलाल परोदा, रामस्वरूप करेसिया , लालचंद नामा ,उपप्रधानाचार्य वंदना शर्मा,मेघराज मुंडावडिया ,राजकुमार शर्मा , अश्विनी कुमार चिड़िवाल , सतीश कुमार ,रमेश कुमार , वेदप्रकाश शर्मा सहित स्टॉफ साथियों व विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

error: Content is protected !!