आज देर रात्रि 3:30 बजे से हो रही तेज वर्षा के कारण सारी निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है जिसके कारण लोगों के घरों में चार-चार फीट पानी भरा हुआ है लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है डॉक्टर द्रोपदी कोली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने जलमगन बस्तियों का दौरा किया जहां लोग अपने घरों के ऊंचे स्थान पर बैठे हुए थे एवं बीमार बुजुर्ग बच्चों का बुरा हाल था उन्हें खाने-पीने तक की तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है जबकि पानी को भरे हुए 5 घंटे व्यतीत हो चुके हैं एवं लोगों की परेशानियों को देखते हुए जलमग्न बस्तियों का दौरा किया लोगों की परेशानी में समस्या को सुना ,समझा उन्होंने देखा कि वर्षा के पानी से तेज बहाव वह बस्तियों में पानी भरने का मूल कारण नानकी भवन से पुराना नाला जो कि एस्केप चेलन में मिलता था उसे कुछ समयपूर्व 4 फीट को नाले से एक फिट कर दिया गया मैं उसकी गहराई कम कर दी गई साथ ही उसे नाले का मोड भी गलत दिया गया जिससे सारा पानी नाले में नहीं होकर मुख्य मार्ग लोगों के घर में घुस जाता है एवं वहां एक निगम का पंप लगा है जिसका कोई औचित्य नहीं है वह एक तरफ से पानी निकाल कर दूसरी बस्ती में डाल रहा है इस बाबत पूर्व में पत्र देकर जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन में महापौर महो.को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है बावजूद उसके गरीब व अनुसूचित जाति में निचली बस्ती के लोगों के लोगों के जनजीवन की किसी को परवाह नहीं है निगम प्रशासन जन्माष्टमी की झांकियां में लगा हुआ है जबकि इन बस्तियों में आज किसी ने ध्यान नहीं दिया इसका मूल कारण इस नाले को निगम प्रशासन ,जिला प्रशासन पुन निर्माण किया जाए उसे पुन 4 फीट और उसका गलत मोड को पुन स्थिति में लाया जाए इस दौरान ईश्वर रा जोरिया खान जावेद शमसुद्दीन कौशल चित्तौड़िया इत्यादि मौजूद थे
भवदीय
डॉ द्रोपदी कोली
नेता प्रतिपक्ष
मोबाइल 9351329069