श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय , ब्यावर

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में आज मानवाधिकार आयोग राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व लोकायुक्त,कर्नाटक एवं मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधिपति,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के पूर्व चेयरमैन जस्टिस एन.के. जैन एवं उनकी धर्म सहायिका का राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की हीरक जयंती समारोह में शिरकत करने जोधपुर जाते समय अल्प प्रवास पर ब्यावर पधारने पर महाविद्यालय परिसर में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।

ज्ञातव्य है कि राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जोधपुर के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री मोदी, राज्यपाल,कानून मंत्री तथा मुख्य न्यायाधिपति सहित देश के प्रमुख गणमान्य भाग ले रहे है।

इस अवसर पर शिक्षण समिति के अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया, मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढा द्वारा पूर्व मुख्य न्यायाधिपति श्री एन के जैन का माल्यार्पण कर, बुके एवं स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनंदन किया गया।

महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढा ने श्रीमती जैन का माल्यार्पण एवं बुके भेट का स्वागत किया ।

न्यायाधिपति जैन ने अल्पसंख्यक समुदाय को अपने धर्म, भाषा, संस्कृति के रक्षण अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए संबंधित इतिहास की जानकारी भी सांझा की।
महाविद्यालय के भौतिक विकास की सराहना करते हुए समिति प्रबंधन के प्रति हर्ष व्यक्त किया । महानगरों जैसी विकसित एवम अत्याधुनिक सुविधाएं ब्यावर में उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति परिवार को शुभकामनाए प्रेषित की।

इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष गौतम चन्द गोखरु, प्रकाशचन्द गदिया, सहमंत्री सुनील कुमार ओस्तवाल प्रबंधकारिणी सदस्य देवराज लोढ़ा, आशीष रांका,अरविन्द मूथा,चंदूलाल कोठारी, व्याख्याता छवि गरवाल,बबलू अग्रवाल,नेहा जैन,खुशबू भाटी,ईशान के अतिरिक्त बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!